Saturday, 18 December 2021

NCPA मध्ये दाखवले 100 अदभुत पक्ष्यांचे छायाचित्रण, समाजाला दिला खास संदेश, गायक सुदेश भोसले यांनी आपल्या गायनाने बांधली गाठ!

  




सुदेश भोंसलेशिखा मल्होत्रानिहारिका रायजादा आणि डॉअनुषा श्रीनिवासन अय्यर यांनी आज पिरामल आर्ट गॅलरीत मुकेश पारपियानी-क्युरेट केलेल्या 100 निवडक छायाचित्रकारांद्वारे 100 आश्चर्यकारक छायाचित्रकारांद्वारे शांततेचे संदेशवाहक म्हणून पक्ष्यांच्या उद्घाटनाला उपस्थित होतेसुदेश भोसले यांची संक्रामक उर्जाचातुर्य आणि गायनाने सर्वांनाच मंत्रमुग्ध केलेज्येष्ठ छायाचित्रकार आणि पिरामल गॅलरीचे प्रमुखमुकेश परपियानी यांनी गॅलरीमागची दृष्टी आणि पाहुण्यांना प्रत्येक क्षणाचा आनंद लुटता यावा यासाठी प्रदर्शन शेअर केलेएकूणचएक खरोखर घटनात्मक उद्घाटन. 

Saturday, 11 December 2021

साल 2022 में हैं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता का हैं ये खास एजेंडा! परफेक्ट अचीवर अवार्ड पर बताई ये बात


बॉलीवुड की  बोल्ड ,और बिंदास अदाकारा, दिव्या दत्ता । जिनके अदाकारी की तूती तो मायानगरी में बोलती है ही साथ ही किसी भी विषय पर बेबांकी से दिए गए उनके विचार सुर्खिया भी बटोरते हैं। दिव्या दत्ता का कद भले ही छोटा हो लेकिन उनके अभिनय की लंबाई आसमाँ से ऊंची हैं। ऐसा कोई अवार्ड नही जो मिस दत्ता से अन्छुआ हो।




हाल ही में दिव्या को आइकोनिक परफेक्ट वर्सटाइल एचीवर का अवार्ड दिया गया। ये अवार्ड दिव्या को इंडस्ट्री में उनके अमूल्य सहयोग और महिला शक्ति को उजागर करने के लिए दिया गया । परफेक्ट मैगज़ीन की एडिटर डॉ. खुशी गुरुभाई कहती हैं कि " हम हमेशा से उन महिलाओं को सलाम करते हैं जो बड़ी ही निर्भीकता से महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं और समाज में बेबांकी से अपनी बात रखती हैं। जब हमने दिव्या के सपोर्टिंग एक्ट्रेस कहे जानेवाले उनके स्टेटमेंट को पढ़ा तब मैं इनकी दिलेरी मान गयी " 



हाल ही में दिव्या ने उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस बुलाये जाने की तीखी आलोचना की थी उन्होंने कहा था कि उन्हें वर्सटाइल एक्ट्रेस कहे न कि सपोर्टिंग । 


इस अवार्ड फंक्शन में दिव्या ने साल 2022 में उनके खास एजेंडे के बारे में बात की । दिव्या ने कहा कि " मेरी आनेवाली फिल्में दिबाकर बनर्जी की 'तीस ' हैं। डायरेक्टर उमेश शुक्ला की 'आंख मिचौली ' , कंगना रानौत की 'धाकड़ ' और 'शर्मा जी बेटी'. 


इसके अलावा दिव्या ने बताया कि बहुत ही जल्द वो एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के लिए शो कर रही हैं । उनके पास 3 शार्ट फिल्में हैं और वह एक इंटरनेशनल फिल्म भी कर रही हैं। इसके अलावा दिव्या की शार्ट फिल्म 'शीर खुरमा' काफी फेस्टिवल्स में धूम मचा रही हैं। यू कहे कि आनेवाला साल दिव्या दत्ता के लिए और उनके चाहनेवालों के लिए ढेर सारी सौगात लेकर आ रहा हैं।

Friday, 10 December 2021

Esha Deol bags Iconic Perfect Achiever Actor-Producer Award

Actor Esha Deol Takhtani, who has proved her mettle of being the chip off the old block  became producer this year with  short film Ek Dua where she was the lead actor as well.


This besides her latest web show on Hotstar titled Rudra: The Edge of Darkness, alongside Ajay Devgn. While the web show is slated to release in early 2022, Esha has bagged the Iconic Perfect Achievers' Award as Actor-Producer for her award-winning performance in Ek Dua.

Says Dr Khooshi Gurubhai, Editor, Perfect Woman Magazine, the driving force behind the awards, "Esha chose a film that brought to light the evils of gender discrimination and skewed gender dynamics that affect Indian families. We are proud of her as an actor, and more proud that she chose such a subject. She truly deserves this award."

More power to Esha!

Monday, 6 December 2021

Rupali Suri lauded for her performance in Dad, Hold My Hand




Miss India Tourism 2016 - 2nd Runner-up Rupali Suri is making waves globally. Her feature film with Ratna Pathak Shah and Denzil Smith, Dad - Hold My Hand, is being lauded in various parts of the world. A beautiful story about two women who form a unique bond while dealing with the same circumstance in life, this film sees Rupali essay a character who endures everything with a smile. “It is a very beautiful story,” says an emotional Rupali, adding, “I loved the character. As actors, we have to keep a smiling face even if we are going through pain in our lives. I sort of relate to the character in every sense. Working with a veteran actor like Ratna Pathak Shah was such an enriching experience. You learn so much in a matter of a month when you shoot with her. I feel blessed.”

The film is entirely shot in London and features a young NRI who seeks his alienated father and in the process, deserts the woman he loves (Rupali Suri) -- just like his father abandoned his mother (Ratna Pathak Shah).

Currently, Rupali is also working on an interesting film with another veteran actor. The role is diametrically different from the previous one.

Friday, 3 December 2021

डॉ गीत एस . ठक्कर की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी एशोसिएशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति


मुंबई। प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ गीत एस. ठक्कर की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी असोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति  केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले के द्वारा की गई है। इस दौरान किशोर मासूम, राजेन्द्र जाधव,डॉ संतोष पांडे, सुरेश गुड़से,घनश्याम चिरनकर आदि मौजूद रहे।


 बता दे डॉ गीत  एस.ठक्कर एक नामचीन समाजसेविका हैं। उनका गुजराती समाज में भी अच्छा वर्चस्व है।  डॉ गीत परफेक्ट वूमेन मैग्जीन की चीफ एडिटर भी है, जिसके माध्यम से परफेक्ट अचीवर अवार्ड्स समारोह  भी आयोजित किये जाते है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने  डॉ गीत एस . ठक्कर के पार्टी प्रवेश करने पर खुशी जाहिर की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ गीत ने इस मौके पर श्री आठवले के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ग़रीबो, शोषितो,महिलाओं, फ़िल्म इंडस्ट्री में मजदूरों ओर सभी कलाकारों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। डॉ गीत  एस .ठक्कर के पार्टी में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं में  खुशी का माहौल है।

Thursday, 2 December 2021

एक फोन कॉल से हुए राज़ी, एक्टर कबीर बेदी ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए तय किया 8 घण्टे का रोज़ाना सफर !


अपने वक्त के सफल अभिनेता और हैंडसम हंक कबीर बेदी का जलवा 75 साल की उम्र में भी बरकरार हैं। वेब सीरीज़ हो या फिल्म हो, कबीर बेदी की मौजूदगी अपने आप मे खास हैं और उनके चाहनेवालों की दुआएं भी उनके साथ हैं।




बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में अपने अदाकारी का लोहा मनवा चुके कबीर बेदी को किसी भी रोल के लिए राजी करना आसान काम नही हैं। लेकिन हाल में एक फिल्म की नरेशन फोन पर ही सुनने के बाद मि.बेदी ने तुरंत हामी भर दी , अब चाहे उस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें घंटो भर ट्रेवल क्यों न करना पड़े।


जी हां, फिल्म 'द जांगीपुर ट्रायल'  के डायरेक्टर देबादित्य बंदोपाध्याय और क्रिएटिव प्रोड्यूसर अमित बहल ने जब कबीर बेदी को फोन पर कहानी सुनाई, तब उन्हें फिल्म का प्लाट बेहद पसंद आया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी।


और शूटिंग के लिए सबसे पहली फ्लाइट लेकर वो सिटी ऑफ जॉय यानि कि कोलकाता पहुँचे जहाँ से 8 घंटे और अंदर जांगीपुर, मुर्शिदाबाद, मोरेगांव,अज़ीमगंज और बेहरामपुर जैसे कोसो दूर लोकेशन पर पहुँचते थे।


हर दिन उसी जोश के साथ सेट पर आते थे जैसे पहले दिन ।सेट पर बाकी स्टार कास्ट उनका खुले दिल से स्वागत करते थे। कबीर बेदी कहते हैं कि " मुझे फिल्म की कहानी ,उसका प्लाट और स्टार कास्ट बहुत अच्छी लगी। इसमें इतने अच्छे अभिनेता हैं जो अपने उम्दा अभिनय से फिल्म को एक अलग ही मुकाम पर लेकर जाएंगे ।"


75 साल की उम्र में 150 फिल्में कर चुके, इंडियन , अमेरिकन और इटालियन फिल्मो में तूफानी पारी खेल चुके एक्टर कबीर बेदी की कड़ी मेहनत फिल्म' द जांगीपुर ट्रायल " में भी नजर आएगी।


अगर शूटिंग लोकेशन की बात की जाए तो 'द जांगीपुर ट्रायल' की शूटिंग ऐसी जगहों पर हुई है जहाँ पर आज तक किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग नही की गई हैं। पश्चिम बंगाल से भी 8 घंटे दूर इन खूबसूरत जगहों पर प्रकृति अपनी बाहें पसारे हुए हैं। वहाँ की खूबसूरत हवेलियों और नजारों को डायरेक्टर ने इस फिल्म में कैप्चर किया है । फिल्म की कहानी इतनी दमदार लगी कि शहर से 8 घण्टे लगातार अंदर गांव के तरफ रोजाना सफर करने के बावजूद ये सारे सितारे उत्साहित रहते थे।


फिल्म 'द जांगीपुर ट्रायल' एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं । हर किरदार अपने आप में काफी अहम हैं। हर किसी के तार कहानी से जुड़े हैं । कबीर बेदी के अलावा फिल्म में अहम किरदार में हैं ज़ाकिर हुसैन, जावेद जाफरी जिनके वृजेश हिरजी,कनन अरुणांचल,अमित बहल, इश्तेयाक खान, सुशील पांडे, रवि झंकल, जय उपाध्याय, दीपक काज़ीर, समीक्षा भटनागर, चिराग वोरा, राजेश खट्टर और सताब्दी रॉय।  जो वेस्ट बंगाल में 3 बार मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रह चुकी सुपरस्टार ,  और इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं।


सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म, गोल्डन एरा में सिंगल थिएटरस में हो रही हलचल को दिखाएगी और वही से पनपे एक मर्डर मिस्ट्री को । जिसे सुलझाने के रोमांचक सफर को जांगीपुर ट्रायल में बखूबी दिखाया जाएगा।