Saturday, 22 January 2022

टीवी एक्ट्रेस लवीना टंडन और पलक पुर्रस्वानी की शार्ट फिल्म में एंट्री ! Roommates बनकर खोलेंगी एक दूसरे के राज ।


टेलीविज़न की दुनिया मे अपना नाम बना चुकी और अपने काम से सुर्खिया बटोर चुकी एक्ट्रेसेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी अब टीवी की दुनिया से एक कदम और आगे रख चुकी हैं। जी हा टेलीविज़न पर अलग-अलग किरदार निभा चुकी ये अदाकारा अब शार्ट फ़िल्म में कमाल कर रही हैं । 



पहली बार शार्ट फिल्म 'रूम मैट्स' में ये दोनों एक साथ दिखाई दे रही हैं। जहा पर इस इन दोनो की मस्ती और खटपिट वाली केमिस्ट्री दिखाई देगी।  शार्ट फ़िल्म में दिखाया गया हैं जहां पलक, लवीना को हर काम मे रोकटोंक करती है तो वही पलक की बातों से तंग आई, लवीना एक दिन पलक को ऐसा जवाब देती है कि पलक को दिन में तारें नजर आ जाते हैं। हालांकि हर पल को बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया गया हैं। 

प्रोडक्शन हाउस मेड इन इंडिया और स्काई 247 के द्वारा बनी इस शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर हैं रोशन गैरी भिंदर और राइटर हैं सौम्या श्रीनाथ । शॉर्ट फिल्म के प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता। बात करे एक्ट्रेस लवीना टंडन तो वो जोधा अकबर, नागिन, बालवीर,  प्यार तूने क्या किया जैसे तमाम बड़ेटीवी सीरिअल्स में अपने हुनर का परचम लहरा चुकी हैं वही पलक पर्सवानी की बात करे तो वो स्पिलट्स विला 7 की मजबूत दावेदार थी साथ ही  सीरियल बड़ी देवरानी, ये रिश्ते  हैं प्यार के और मेरी हानिकारक बीवी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा ये दोनों वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।और बहुत ही जल्द काफी दिलचस्प शोज में ये दिनों  दिखाई देंगी।

Thursday, 20 January 2022

CINTAA ने अभिनेताओं के हक और उनके अधिकारों का प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए श्रम आयुक्त से मुलाकात की


 भारत में COVID-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर नियमों में बदलाव के संबंध में चिंताओं पर चर्चा करने के लिए, और अभिनेताओं द्वारा सहन की गई कई चुनौतियों को दूर करने के लिए, संयुक्त सचिव संजय भाटिया,सचिव महोदया श्रम विभाग श्रीमती विनीता वेद सिंघल-आईएएस
 प्रमुख सचिव।सीईओ सतीश वासन और कार्यकारी समिति सहित CINTAA के गणमान्य व्यक्ति सदस्य हेतल परमार ने लेबर कमिश्नर शिरीन यस लोखंडे के साथ कामगार भवन, बीकेसी में जाकर मुलाकात की।



 माननीय श्रम आयुक्त ने जिन प्रमुख चिंताओं पर ध्यान दिया, वे निम्नलिखित थीं:

 • महीने में सात दिन से कम काम करने वाले अभिनेताओं को अनुबंध के तहत लाया जाएगा और 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा ।
 • बच्चों को दिन में 8 घंटे से अधिक काम नहीं करना चाहिए और उचित दिशा-निर्देश होने चाहिए।
 • अभिनेताओं को कॉन्ट्रैक्ट पेपर जल्द से जल्द दिए जाए।

 • शूटिंग शिफ्ट के विषम घंटों जैसे बहुत जल्दी कॉल टाइम और लेट-नाइट पैक अप के मामले में महिला और बाल कलाकारों को उनके घरों से पिकअप और ड्रॉप प्रदान किया जाए।
 • यूनिफार्म कॉन्ट्रैक्ट के लिए अनुरोध किया जाए। और प्रसारणकर्ता को एक पार्टी कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर शामिल किया जाए।

• एडिशनल कमिश्नर तैयार हो जानकारी हो तांकि भुगतान में देरी और चूक करनेवाले निर्माता की बातों पर नजर रखी जा सके।

कलाकारों को निर्माताओं द्वारा समझौते की अनैच्छिक कॉपी पहले दी जाए । इस बात पर जोर दिया जाए कि दोनों के पास समझौते की एक जैसी कॉपी होनी चाहिए ।


अभिनेताओं की आवाज को सुनिश्चित करने के लिए एक लिखित विरोध पत्र लेबर कमिश्नर को दिया गया तांकि जल्द से जल्द इसपर न्याय मिल सके और कलाकारो को।उनका हक।

Tuesday, 18 January 2022

*फिल्म 'खेल खेल में' के जरिये टीवी एक्टर गौरव बजाज की शार्ट फिल्म में एंट्री ! सिंगर अरमान मालिक के साथ भी आनेवाले हैं एक म्यूजिक वीडियो में ।


टेलीविज़न की दुनिया का नामचीन चेहरा , जिसकी पर्सनालिटी में जितना दम हैं उतना ही वजन उनकी अदाकारी में हैं। जी हां , एक्टर गौरव बजाज जो काफी टीवी सीरियल के जरिये अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं। अब गौरव की एक तूफानी पारी की शुरुवात हो रही हैं एक शार्ट फ़िल्म में। जिसका नाम हैं ' खेल खेल में '।
जिसे 'मेड इन इंडिया पिक्चर्स' और 'स्काई247' प्रोडक्शन के साथ मिलकर बनाया गया हैं।




हाल ही में ये शार्ट फिल्म सोशल मीडिया पर रिलीज की गई हैं। जिसकी शूटिंग हाल ही में मुम्बई में की गई।आपको बता दे कि 'खेल खेल में ' गौरव की पहली शार्ट फिल्म हैं, जिसके लिए वो बेहद उत्साहित हैं, फिल्म में अपने अनुभव के बारे में गौरव कहते हैं कि " बहुत अच्छा लगा शार्ट फिल्म में काम करके। हमने दिन में शूट किया और मेरे लिए चुनौती ये थी कि बिना मेकअप और बिना स्टाइलिंग के मुझे अपने किरदार में रहना था जो मुझे शुरू में बड़ा अजीब लग रहा था लेकिन जब मैंने बाद में पूरी क्लिप देखी तो मुझे लगा कि इससे बेहतर और कुछ हो नही सकता । मेरे लिए ये किरदार मेरी अभिनय क्षमता को और निखार गया" ।

इसके अलावा आपको बता दे कि गौरव सिंगर अरमान मलिक के साथ भी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो खत्म कर चुके हैं । इस गाने को अरमान मलिक ने गाया हैं। गौरव बजाज और एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा को इस म्यूजिक वीडियो में फीचर किया गया हैं जो एक बंगाली गाना हैं । जिसकी शूटिंग कोलकाता में हुई हैं। एक्टर गौरव बजाज के लिए ये बंगाली म्यूजिक वीडियो भी एक अलग अनुभव रहा हैं। और तो और गौरव बहुत ही जल्द एक और रोमांटिक म्यूजिक सांग में दिखाई देनेवाले हैं ।जिसपर अभी भी थोड़ा काम बाकी हैं।



सीरियल की बात करे तो गौरव अभी एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे वो वापस टेलीविजन की दुनिया मे धमाल मचा सके, और तो और इस साल के मिड तक गौरव की एक वेब सीरीज रिलीज होनेवाली हैं जो एक खूबसूरत कहानी हैं जिसमें गौरव का ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो आज तक उन्होंने नही किया और जिस रोल को वो हमेशा से निभाना चाहते थे। जिसके लिए गौरव बेहद उत्साहित हैं।

Friday, 14 January 2022

ज्येष्ठ अभिनेते विक्रम गोखले यांनी कोरोना लॉकडाऊनवर एका रंजक कथेवर एक लघुपट बनवला, या बॉलीवूड अभिनेत्रीचा समावेश!




 मायानगरीत असं म्हटलं जातं की सुरुवात चांगली असेल तर प्रवासाचे मार्गही सुकर होतात आणि प्रवास रंजक असेल तर रस्तेही सहज कापतात.  होय, अभिनेत्री रुपाली सुरी ही त्यांच्या कारकिर्दीच्या सुरुवातीला अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह यांच्यासोबत 'डॅड होल्ड माय हँड' या आंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्ममध्ये काम करून खूप गाजली आणि आता ज्येष्ठ अभिनेते विक्रम गोखले यांच्या दिग्दर्शनाखाली रुपाली सुरी. 'कुछ सीखे' या शॉर्ट फिल्ममध्ये दिसणार आहे.

 लॉकडाऊनमधील पती-पत्नीच्या नात्यावर विक्रम गोखले यांनी स्वत: या लघुपटाचे लेखन, संपादन, संगीत आणि दिग्दर्शन केले आहे.  लॉकडाऊनमुळे जग घरात कैद झाले होते, काही ठिकाणी नाती घट्ट होत होती, तेव्हा त्या नात्यांमध्ये कटुता आली होती.  पती-पत्नीमधील आंबट गोड भांडण विक्रमजींनी कॅमेऱ्यात अतिशय सुंदरपणे चित्रित केले आहे. या कथेबद्दल विक्रम गोखले म्हणतात, "जिथे एक स्त्री घरातील स्वयंपाकघर सांभाळते आणि पुरुष बाहेरची कामे करतो. पण लॉक दरम्यान खाली. पुरुष सुद्धा स्वयंपाकघराच्या कामात मदत करत होते, पण बळजबरीने घरात बसून रोजची कामे करून कंटाळा येऊ लागला होता, अशा परिस्थितीत भांडी धुणे, जेवण बनवणे यातून नवर्‍याच्या लक्षात येते की त्यात खूप समर्पण आहे. आणि घरच्या कामातही मेहनत.असे दिसते की जे सोपे नाही.इथे काही दिवस घरात बसून स्वयंपाकघर आणि घरातील कामे सांभाळता येत नाहीत आणि त्याच बायका सर्वस्वाचा त्याग करून घर बांधण्यासाठी पूर्ण वेळ देतात. घर  पती-पत्नीचा गोड हावभाव असलेला 'कुछ सीखें' हा चित्रपट पुरुषांनी महिलांचे समर्पण आणि त्याग अनुभवला पाहिजे असा सामाजिक संदेश देतो.


 अभिनेत्री रुपाली सुरी सुद्धा विक्रम सरांच्या या चित्रपटात काम करण्यासाठी खूप उत्सुक आहे. एवढेच नाही तर रूपालीने विक्रम गोखले सोबत 'ऑरगॅनिक दोस्ती' हा आणखी एक चित्रपट केला आहे, जो एक तरुणी आणि वृद्ध व्यक्तीच्या चांगल्या मैत्रीचा उत्सव दाखवतो.  या चित्रपटात विक्रम गोखले यांनीही काम केले होते.  विक्रम जी बद्दल रुपाली म्हणते की, "विक्रम सर हे स्वतःमध्येच अभिनयाची एक संस्था आहे, मला त्यांच्याकडून खूप काही शिकायला मिळत आहे, ते मला शिव्या देतात पण त्यांना शिव्या घालण्यात खूप ज्ञान आहे. ते अशा अभिनेत्यांपैकी एक आहेत जे अभिनय करतात. कला. मी चित्रपटाची खोली समजून त्यात काम करतो. त्याच्यासोबत राहिल्याने माझ्या अभिनयाचे आधारस्तंभ मजबूत झाले आहेत.


 याच रुपाली सुरीबद्दल विक्रम गोखले सांगतात की "रुपाली ही खूप चांगली अभिनेत्री आहे. ती एक चांगली विद्यार्थिनी आहे. गोष्टी खूप जवळून ऐकते आणि समजून घेते. तिला चांगली दिशा मिळाली तर ती भविष्यात चमत्कार घडवेल".

 विक्रम गोखले एक वेब सीरिज लिहित आहेत ज्यामध्ये रुपाली दिसणार आहे.  याशिवाय रुपाली लवकरच एका चांगल्या प्रोजेक्टमध्ये दिसणार आहे.

Thursday, 6 January 2022

तेलुगु एक्ट्रेस हीना के साथ हुआ हादसा ! शूटिंग के वक़्त एक्ट्रेस हिना को बिच्छू ने काटा




 तेलुगु अभिनेत्री हीना हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो शूट करते वक़्त  घायल हो गयी । जी हां, हाल ही में म्यूजिक वीडियो काला के लिए तेलंगाना के जंगलों में फिल्मांकन करते हुए एक्ट्रेस हिना को  बिच्छू ने डस लिया। लेकिन साहस दिखाते हुए और तुरंत इलाज के लिए रवाना हिना, बाल - बाल  बच गयी ।



हाल ही बिच्छु के डंक से उबर कर आई हिना ने सुनाई पूरी दास्तान। हिना ने बताया “जंगल में सांप थे और मैं उनसे बचने की कोशिश कर रही थी लेकिन एक बिच्छू ने मुझे काट लिया।  मुझे फौरन अस्पताल ले जाया गया, दवा देकर मैं कुछ टाइम बाद शूटिंग पर वापस आ गयी। निर्माता मुझे एक ब्रेक देना चाहते थे, लेकिन मैंने शूट करना पसंद किया और वीडियो के लिए वस्तुतः अपना खून दे दिया, ”अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा।


 उस दिन फर्क सिर्फ इतना था कि मुझे बिच्छू ने काट लिया था, जबकि मेरे पसंदीदा अभिनेता सलमान खान को सांप ने काट लिया था।”


वीडियो गीत 'काला' के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस हिना कहती हैं कि "काला गीत जीवन की यात्रा में सपने देखने और उस सपने को हासिल करने के लिए कुछ करने के बारे में है।  जीवन से बड़ी किसी चीज की कल्पना करने की क्षमता ही जीवन का सार है।  'काला' कई लोगों के सपने को चित्रित करने का एक संगीतमय प्रयास है,।”सेशु के.एम.आर तेलुगु में कला नामक अपने सपनों के संगीत वीडियो के बारे में कहते हैं।  सेशु अपने गुरु राम गोपाल वर्मा सहित कई फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर चुके हैं,जिन्होंने  अपने ट्विटर हैंडल पर इस काला संगीत वीडियो लॉन्च किया।  'काला' एक संगीत वीडियो गीत है, जिसे डीओपी भार्गव रवादा द्वारा गोवा और हैदराबाद के सुरम्य स्थानों में शूट किया गया है।  होनहार और खूबसूरत अभिनेत्री हीना एस की विशेषता वाले इस गाने को प्रसिद्ध गायिका नेहा करोडे ने गाया है।

 एक.के.एम.आर कॉर्प प्रेजेंटेशन और एक प्लेबैक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, संगीत वीडियो में हीना एस और कवि सिद्धार्थ द्वारा गीत हैं, संगीत, अवधारणा और निर्देशन सेशु केएमआर द्वारा किया गया है।  संपादन और वीएफएक्स सूर्य रेड्डी एसएस द्वारा कार्यकारी निर्माता के रूप में राज कुमार रेड्डी के साथ किया गया है।


Wednesday, 29 December 2021

बेटे की शादी के बाद काम पर लौट एक्टर मिलिंद गुणाजी। पर्यावरण संरक्षण औऱ पक्षी बचाओ के खास प्रदर्शनी में हुए शामिल !


एक एक्टर, एक राइटर और एक होस्ट होने के साथ साथ मिलिंद गुणाजी एक उम्दा फोटोग्राफर भी है इस बात का जिक्र उन्होंने बहुत बार किया हैं । मिलिंद के पास उनके द्वारा निकाले गए 2 से 3 हजार अद्भुत चिड़ियों के फोटोज का कलेक्शन हैं। जिसकी प्रदर्शनी शायद बहुत ही जल्द मिलिंद करे।  हाल ही में सिंधुदुर्ग में बेटे के शादी और मुम्बई में ग्रैंड रिसेप्शन के बाद मिलिंद वापस अपने काम पर लौट आये हैं । लेकिन इस बार उनका ये काम उनका जुनून हैं।


जी हाँ पर्यावरण संरक्षण और पक्षी बचाओ जैसे नेक कॉज से मिलिंद हमेशा जुड़े रहते हैं। और जहाँ क्यूरेटेड 100 पक्षियों की खूबसूरत फोटोग्राफी की प्रदर्शनी वो भी एक सामाजिक संदेश के साथ हो तो मिलिंद जरूर वहाँ पहुँचते हैं । तभी तो मुकेश पारपियानी-क्यूरेटेड 100 चुनिंदा फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा के खजाने से रखी फोटो प्रदर्शनी ‘ बर्ड्स एज़ मैसेंजर ऑफ़ पीस ‘ के इस खास प्रदर्शनी में मिलिंद गुणाजी ने भाग लिया। मिलिंद कहते हैं कि " मुझे बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक रहा हैं । मेरे पिताजी ने मुझे बचपन मे ही तीन ब्लैक एंड वाइट कैमरा दिया था। उनका कहना था कि मेरी फ्रेमिंग बहुत कमाल की हैं। जब मैं महाराष्ट्र के खूबसूरत किलों और पर्यटक स्थानों पर ट्रेकिंग के लिए जाता था तब मैंने बहुत तस्वीरें कैप्चर की । एक बार मैं अपने शो भटकान्ति के शूट के लिए अलीबाग के कोलाबा किले के खोज के दौरान जान बचते बचा, तब हाई टाइड के चलते मै लगभग डूबते डूबते बचा जो मेरी जिंदगी का बहुत डरावना पल था । "


आपको बता दे कि मिलिंद गुणाजी अनीस बज्मी के निर्देशन में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ भूल भुलैया 2', राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत 'हिट', ब्रूस ली के हमशक्ल और अली फजल के साथ 'विंग्स ऑफ गोल्ड' ,अजय देवगन के साथ एक प्रोजेक्ट कर रहे हैं जिसकी घोषणा जल्द ही होगी और एक शीर्ष बॉलीवुड अभिनेता के साथ एक वेब सीरीज कर रहे हैं । इसके साथ साथ वे महाराष्ट्र सरकार के वन और वन्यजीव के ब्रांड एंबेसडर  भी रह चुके हैं। मिलिंद महाराष्ट्र  टूरिज्म के कमिटी मेंबर में हैं जहाँ वो पर्यटन और फोर्ट (किला) के विकास में भी अद्भुत भूमिका निभाते हैं ।

Friday, 24 December 2021

OMG ! Actress Urvashi Sharma effortlessly lifts 80 kilos! Video Goes Viral on Social Media



 Actress Urvashi Sharma, wife of actor-producer Sachiin Joshi, is sweating it out at the gym. And how!  
A mother, a wife, and a Beauty Queen, Urvashi's choice is to keep herself fit during the pandemic.

Urvashi keeps surprising the fans with her fitness posts on social media.
Recently, a post of Urvashi is creating a sensation online where the actress is seen lifting 80 kg weight on a squat rack with efffortless ease.

In the past, Urvashi also created a stir when she appeared in the television show Amma, where she essayed the central character. But the actress has always prioritised family over glitz and glam and is the driving force behind the social initiatives of Big Brother Foundation. Apart from this, fitness is on Urvashi's priority list. Like Urvashi, there is Bollywood sensation Malaika Arora who maintains her daily health routine while balancing everything.  Malaika also sweats for hours in the gym to maintain her body and soul. Although Malaika is older than Urvashi in both age and experience, the answer to both these hot bods is fitness, and perhaps taking Urvashi and Malaika as their inspiration, today's young brigade will also start considering fitness as an integral part of their daily life.