Tuesday, 24 May 2022

NGMA retrospective tribute! मशहूर और अद्भुत शक्सियत रिनी धूमल को और उनके जीवन के रंगीन कैनवास को सितारों ने मिलकर श्रद्धांजलि दी...



 प्रत्येक कलाकार अपने ब्रश को अपनी आत्मा में डुबो देता है, फिर एक उत्कृष्ट कृति उभरती है।   एक पावर की शक्ति: आधुनिक कला की राष्ट्रीय गैलरी में रिनी धूमल का एक पूर्वव्यापी चित्र कलाकार और उसके प्रत्येक कार्य के लिए बहुत कुछ कहता है जो उसके प्रकाश में विकीर्ण होने वाली शक्ति और लचीलापन को दर्शाता है।  रिनी धूमल की सशक्त कृतियों ने आम भारतीय नारी में हमेशा ही असाधारण शक्ति को उभारा है।  उनकी कला की कृतियाँ में भारतीय संस्कृति की झलक देखने मिलती हैं। उन्हें सहजता से अपनाया गया।

उनका स्टूडियो उनके घर के पहले मंजिल पर स्थित हैं, साथ ही नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में भी हुबहू उनका स्टूडियो बनाया गया हैं। एनजीएमए के डायरेक्टर जनरल, मि.अद्वैत चरण के प्रयासों के लिए धन्यवाद, जिन्होंने प्रदर्शनी को क्यूरेट किया है।

 रिनी धूमल की पूर्वव्यापी - शक्ति शनिवार, 21 मई, 2022 से देखी जा सकती हैं।
प्रदर्शनी के प्रिव्यू में बृंदा मिलर, निशा जामवाल, सुदर्शन शेट्टी, फिरोजा गोदरेज, विलास शिंदे, महानिदेशक एनजीएमए, अद्वैत गडनायक, पीडी धूमल, राधिका धूमल, शशि बंसल, कल्पना गांधी, विनोद शर्मा, मधुसूदन, जैन कमल, कुलदीप कोरेगांवकर सहित अन्य हस्तियों ने शिरकत की।

 प्रदर्शनी
शनिवार, 21 मई, 2022 से देखी जा सकती हैं। शक्ति दिसंबर, 2020 में खुलने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी ने कहर बरपाया और
 इस प्रकार शो को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया।  दुर्भाग्य से, रिनी धूमल का  2021 में अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। 

Saturday, 14 May 2022

सिंगर काव्या जोन्स जल्द ही नजर आएंगी ‘तू हैं मेरा’ म्यूजिक वीडियो में, लेस्ली लेविस ने किया हैं कंपोज l



बॉलीवुड सिंगर और सेंसुअस काव्या जोन्स की आवाज में जितना नशा हैं उतनी ही मदहोश काव्या की अदाएं हैं। एक सिंगर के तौर पर हर गाने को एक मस्ती का टच देकर ये जितनी बखूबी से निभाती हैं। एक कलाकार बनकर भी ये अपने हुस्न से चाहनेवालों को दीवाना बना देती हैं। जी हां, काव्या के फैंस की दिलों की धड़कने बढ़नेवाली हैं क्योंकि बहुत ही जल्द ये युवा गायिका अपने सुरो से और अपने अदाओं से म्यूजिक वीडियो ‘ तू हैं मेरा ’ में नजर आएंगी। जिसका हाल ही में अंधेरी के मोनोक्रोम स्टूडियो में गाने के शूटिंग की गई।

इस गाने को कंपोज किया हैं पॉप म्यूजिक के सरताज लेसली लेविस ने जो काव्या के गुरु भी हैं। इस गाने के बारें में लेसली कहते हैं कि," मैंने काव्या की पर्सनालिटी को ध्यान में रखकर इस गाने को कंपोज किया हैं।वो अपने काम को लेकर बहुत समर्पित हैं जो आजकल कम देखने मिलता हैं। पिछले चार सालों से  वो एक सहायक के तौर पर मेरे साथ काम कर रही हैं और मैंने उसमे बहुत से रंगो को देखा हैं। ये गीत उसके व्यक्तित्व के सच्चे रंग को दर्शाता हैं।"

काव्या कहती हैं," मुझे गाना बेहद पसंद आया। इसमें एनर्जी बहुत हैं लेकिन ये बहुत मधुर हैं। ये थोड़ा फंकी हैं लेकिन काफी रोमांटिक हैं। इस गाने में जो औरत हैं  वो आज की औरत हैं जो अपने भावनाओं को व्यक्त करने से हिचकिचाती नही। मैं इसमें अपने आप को देखती हैं। ये लेडी काफी डिमांडिंग हैं पर वो सपने देखती हैं। वो काफी एग्रेसिव हैं लेकिन विनम्र भी हैं। ये गाना क्रेजी हैं जैसे की मैं खुद हूं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे लेसली लेविस एक गुरु के रूप में मिले, जिन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं उन्हें चार सालों से देख रही हूं और सीख रही हूं। मुझे उम्मीद हैं कि मैं इस गाने को पूरी शिद्दत से कर पाऊं और सर की उम्मीदों पर खरी उतरू । मुझे आशा हैं कि दर्शक इस गाने को पसंद करे।"

‘तू हैं मेरा’ गाने को कंपोज और प्रोड्यूस किया है लेसली लेविस ने और गाने को अपनी आवाज दी हैं सिंगर काव्या जोन्स ने । ये गाना इस साल 18 मई तक रिलीज किया जाएगा ।

Friday, 6 May 2022

मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में पहुंचे गुलजार साहब! मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान जी के कॉन्सर्ट में मिले ये दो रतन! जानिए पूरी डिटेल !



मुंबई में रविवार 1 मई की सुबह और यादगार बन गई जब एक ही स्टेज पर मिले दो अनमोल और अद्भुत रत।  उस्ताद अमजद अली खान और गुलजार साहब। जी हां,भारत के लेजेंड सरोद वादक और पदम विभूषण उस्ताद अमजद अली खान साहब का  रविवार, 1 मई के दिन मुंबई के ओपेरा हाउस में ‘मॉर्निंग रागा’ बड़ा कॉन्सर्ट संपन्न हुआ । दुनिया भर को अपनी सरोद साधना में सराबोर करने वाले मशहूर कलाकार उस्ताद अमजद अली खान ने कोरोना काल के बाद मुंबई में ‘मॉर्निंग रागा’ कॉन्सर्ट में अपनी अद्भुत सरोद कला का प्रदर्शन किया । उस्ताद जी से मिलने और इस कॉन्सर्ट में सरोद घर से जुडी अपनी यादें बांटने आए, उनके बहुत ही खास और ऑस्कर विजेता जिन्होंने पूरे जहां में अपने कलम का जादू बिखेरा ,संगीतकार और डायरेक्टर गुलजार साहब। जब ये दोनों एक स्टेज पर मिले मानों वो लम्हा सबसे खूबसूरत पल बन गया।



आपको बता दे कि रॉयल ओपेरा हाउस में किया गया उस्ताद अमजद अली खान का कॉन्सर्ट उनके ग्वालियर स्थित सरोद घर की विरासत की संगीतमय म्यूजियम के रख रखाव के लिए उठाई गई एक  नेक कोशिश हैं। सरोद घर जो ग्वालियर में स्थित हैं, जहा उनके वालिद साहब और फिर उस्ताद अमजद अली खान साहब का जन्म हुआ । एक ऐसा घर , जिसमे उनके पिता ने उन्हें क्लासिकल संगीत की तालीम दी जिसके वो धनी थे , जो खुद एक प्रख्यात सरोद वादक थे,और यही विरासत उन्होंने अपने बेटे उस्ताद अमजद अली खान को दी।

इस सरोद घर में उनके विरासत की ऐसी नायब चीज जो उन्होंने इस कॉन्सर्ट में दिखाई, ऐसे तमाम डॉक्यूमेंटेशन हैं जो प्राचीन समय से इक्कठा की गई , ऐसे तमाम लीजेंड की तस्वीरें हैं जो मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट कें दरम्यान भी दिखाई गई। मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में गुलजार साहब आए जिन्होंने संगीतमय विरासत की धरोहर सरोद घर के बारे में अपने अनुभव व्यक्त किए। जिन्होंने उस्ताद जी के बारे में नायब शब्द बोले, और फिर इस कॉन्सर्ट की शुरुवात हुई। इसके पहले गुलजार जी , उस्ताद अमजद अली खान साहब और  सरोद घर पर 1 घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना चुके हैं। यू कहे की उस्ताद खान साहब और मुंबई में जो तो गुलजार जी उनसे न मिले, ऐसा तों हो ही नही सकता।

मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट का उद्देश्य , ग्वालियर स्थित सरोद घर यानी की म्यूजिकल हेरिटेज म्यूजियम के रख रखाव के लिये की गई हैं।  उस्ताद अमजद अली खान के मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट  में गुलजार साहब, सुभालक्ष्मी खान, अयान अली बंगश, उनकी पत्नी नीमा और दोनो बच्चे अबीर और जोहान और रूपकुमार राठौड़ और रीवा राठौड़ भी शामिल थे।। इस कॉन्सर्ट का ये भी एक ध्येय हैं कि आनेवाली युवा पीढ़ी में क्लासिकल संगीत का जोश भरा जाए और क्लासिकल म्यूजिकल ट्रेनिंग से उन्हें जागरूक कराया जाए।

Friday, 29 April 2022

सुरेश वाडकर आणि अॅबी व्ही यांचे सिंगल्स रिलीज

मुंबई- सिंगल्स व्हिडिओसह ‘गुरुकुल’ परतले! पद्मश्री गायक सुरेश वाडकर आणि कॅनेडियन सेंसेशन गायक अॅबी व्ही यांनी 'मान ले' या गाण्यासाठी एकत्र आले आहेत. आजीवासन येथे संगीतकार दुर्गेश, निर्मात्या पद्मा वाडकर यांनी केक कापून सिंगल्स रिलीज केले.
पद्मश्री गायक सुरेश वाडकर यांनी त्यांच्या अनोख्या आवाजाने आणि गायन शैलीने लाखो मने जिंकली आहेत. आता सुरेश वाडकर आजीवासनच्या माध्यमातून गुरूच्या भूमिकेत आहेत. अनेक तरुण संगीतकार, गायकांना तयार करण्यासाठी ते मेहनत घेत असतात.  तरुणांसाठी ते प्रकाशकिरण आहेत. ‘मान ले’ या व्हीडियोत सुरेश वाडकर यांना आपण गायक आणि गुरू म्हणून पाहू शकणार आहोत.




या म्युझिक व्हिडिओमध्ये सुरेश वाडकर कॅनडा स्थित अॅबी व्ही आणि संगीतकार दुर्गेश यांच्यासोबत एक खास म्युझिकल बाँड शेअर करताना दिसत आहेत. निर्मात्या पद्मा वाडकर यांच्यासोबत या गाण्यात या दोघांनी प्राण फुंकले आहेत. हे गाणे दुर्गेश आर. राजभट्ट यांनी संगीतबद्ध केले असून या म्युझिक व्हिडिओच्या निर्मात्या पद्मा वाडकर आहेत. हे गाणे आजीवासन साऊंडने सादर केले आहे. गायक सुरेश वाडकर, अॅबी व्ही, संगीत निर्माते दुर्गेश आणि निर्मात्या पद्मा वाडकर यांच्यासोबत गाण्याचे लाँचिंग नुकतेच आजीवासन साऊंडमध्ये झाले.
अॅबी व्ही हा टोरंटो येथील पुरस्कार विजेता गायक, गीतकार, संगीतकार आणि निर्माता आहे. संगीतकार दुर्गेश आणि निर्मात्या पद्मा वाडकर या तिघांनी अगोदरच जगभरात संगीताचे एक वादळ निर्माण केलेले आहे.
सुरेश वाडकर आणि त्यांच्या यंग ब्रिगेडकडून जगभरातील संगीतप्रेमी आज संगीत जगतात असलेल्या मधुर संगीताच्या आणखी काही गोष्टींची आतुरतेने वाट पाहत आहे.
मेकिंग ऑफ ‘मान ले’ गाण्याची व्हीडियो लिंक
 https://youtu.be/5OeNS-zj1vI

Monday, 28 February 2022

सोशल मीडिया पर जिनके एक रील पर मरते हैं करोड़ों फैंस! एक्ट्रेस सना सुल्तान और माही देशपांडे मचाएंगी धमाल संतोष गुप्ता की इस शॉर्ट फिल्म में !



सोशल मीडिया की बेताज रानियां , जिनके एक अदा पर उनके लाखो फैंस अपना दिल हार बैठते हैं । जिसके एक_एक वीडियो पर लाखो दीवाने अपना दिल लुटाते हैं । जी हा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी एक्ट्रेस सना सुलतान और वेब सीरीज में अपने जलवे दिखा चुकी सोशल मीडिया क्वीन माही देशपांडे , एक साथ संतोष गुप्ता की फिल्म ’ बकरा पी जी’ में धमाका मचाने के लिए तैयार हैं।


मेड इन इंडिया और स्काई 247 के बैनर तले बनी इस शॉर्ट फिल्म में सना और माही के बीच खट्टी मीठी हलचल दिखाई गई हैं  जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा । वैसे सोशल मीडिया पर दोनो बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं लेकिन इस फिल्म में भी इनका काम देखते बन रहा हैं ।

संतोष गुप्ता की इस शॉर्ट फिल्म की डायरेक्टर और राइटर हैं रोशन गैरी । छायांकन किया हैं अमित सिंह ने । मार्केटिंग हेड हैं पीयूष सिंह और एडिटर्स हैं संदीप बोंबले,अंकित पेडणेकर और एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं पूजा अवधेश सिंह। प्रोडक्शन डिजाइनर हैं धैर्य गोयानी। 

Saturday, 12 February 2022

एक्ट्रेस आरती सिंह का दिखा कातिलाना अंदाज, संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म '"कौन ये , हां ये " में इंडस्ट्री के इन एक्टर्स के साथ आएंगी नजर !




 टेलीविज़न के दुनिया की खूबसूरत अदाकारा, आरती सिंह जिनके अभिनय की गाथा तो छोटे पर्दे पर उजागर होते ही रहती हैं । रिएलिटी शो में भी, इस हसीना ने अपने सादगी और सच्चाई से सबका मन जीता। हर किरदार को आरती ने सिद्दत से किया और बन गयी सबको दिलो की रानी।बहुत ही जल्द आरती का कातिलाना अंदाज नजर आएगा,शार्ट फ़िल्म ' कौन  ये,हाँ ये' में। जिसे मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनाया गया हैं।



आरती सिंह ने टीवी की दुनिया मे एक के ऊपर एक उम्दा पारी खेली हैं , सीरिअल्स उतरन, ससुराल सिमर का, बढ़ो बहु, उड़ान,गंगा , संतोषी माँ,थोड़ा हैं थोड़े की जरूरत हैं, वारिस जैसी तमाम बड़े शो में अपने दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया। आरती के अलावा इस शार्ट में एक्टर निखिल मालिक दिखाई देंगे जो स्प्लिट्सविला 13 में रनर अप रह चुके हैं । निखिल एक जुम्बा ट्रेनर, और मॉडल भी हैं इसके साथ ये एक फ़िल्म स्कोर कंपोजर भी हैं। वही शार्ट फ़िल्म 'क्यों ये,हाँ ये' में एक्टर अभिषेक शर्मा भी खास किरदार में नजर आएंगे। जो ऋतिक रोशन की पहली फ़िल्म "कहो न प्यार हैं" में उनके छोटे भाई के किरदार में दिख चुके हैं। इसके अलावा काफी टीवी सीरियल्स में भी अभिषेक अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं । और हाल ही में एक वेबसेरिस भी अपने नाम कर चुके हैं। 


शार्ट फ़िल्म " कौन  ये , हां ये " की बात करे तो ये दो दोस्तों के बीच मस्ती, और उनके अफेयर की कहानी हैं .शॉर्ट फिल्म में एक्ट्रेस मेघा डांग भी नजर आएंगी।इस शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर और राइटर हैं रोशन गैरी और प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता।

 अमित सिंह द्वारा छायांकन किया गया हैं। संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा संपादन ,कार्यकारी निर्माता हैं पूजा अवधेश सिंह और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं। 

Thursday, 10 February 2022

लौट आया विश्व प्रख्यात और भारत के पहले डीजे अकबर सामी का जलवा! जल्द ही आएगा उनका गाना "तू मेरी सेनोरिटा" . सलीम-सुलेमान, लॉन्गिनस फर्नांडीस द्वारा लॉन्च किया गया डीजे अकबर सामी का "तू मेरी सेनोरिटा" गाने का पोस्टर* ।



 

 भारत के पहले डीजे संगीत के धुरंदर वापस  गए हैं।  डीजे अकबर सामीजिन्होंने अपने रीमिक्स एल्बमों के साथ-साथ जलवाजलवा 2 और जादू जैसे मूल और आशिक बनाया आपनेवांटेडपार्टनरभूल भुलैया जैसी फिल्मों में आधिकारिक सांस लेने वाले बॉलीवुड रीमिक्स की दिशा ही बदल दी    ट्रेनफ़ूल एन फ़ाइनलहे बेबीनमस्ते लंदन और सैकड़ों गाने हैं जिसमें डीजे अकबर सामी ने अपनी दमदार मिक्सिंग के टेलेंट से सबको एंटरटेन किया  और अब आपके लिए खास अकबर लेकर  रहे हैं 'तू मेरी सेनोरिटा', जिसे  'जय होकी ग्रैमी विजेता गायिका तन्वी शाह के साथ उन्होंने मिलकर गाया हैं।  और गाने को खुद कंपोज़ भी किया हैं 

 हाल ही में दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी सलीम -सुलेमान और बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर लॉन्गिनस फर्नांडीस के हाथों सलीम-सुलेमान के अपने ब्लू प्रोडक्शंस हाउस में इस गाने का पोस्टर लांच किया गया 

गाने पर डीजे अकबर कहते हैं कि " यह वैलेंटाइन्स डे के लिए स्पेशल  गीत है। जिसे चार भाषाओं (पंजाबीस्पेनिशहिंदीअंग्रेजीमें गाया गया है। इसकी ऋदम मूल कैरिबियन के पॉपुलर डांस म्यूजिक जैसी हैं। वीडियो गोवा में मेरे पसंदीदा जगह शूट किया गया है,  लंबे इंतजार के बाद इसे टी -सीरिज पर रिलीज किया जा रहा हैऔर मैं बहुत उत्साहित हूं "

 डीजे अकबर सामीजिन्होंने रोअर टूर - यूएसए एम्पोरियम बीच फेस्टिवल - जापान , सूफीट्रोनिक में सलीम-सुलेमान और मेलोडी मेकर्स में सोनू निगमजैसे दिग्गज संगीतकारों और गायकों के साथ कार्यक्रमों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौरा कर चुके  है,

 डीजे अकबर सामी के अवार्ड्स की बात करे तो ये INCA 'डीजे ऑफ  डिकेड अवार्डसहित दुनिया भर में असंख्य पुरस्कारों के विजेता हैं।  वह कई अन्य संगीत कार्यक्रमों के अलावापिछले पांच वर्षों से मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स के जजों में से एक हैं।  डीजे अकबर सामीसंयोग सेसोनी पर इंडियन आइडल पर प्रतिभागियों के लिए संगीत डिजाइन करने और शो में लाइव प्रदर्शन करके सब पर अपनी छाप छोड़ चुके है।  इतना ही नही ज़ी पर इतिहास रचने वाले सारे गामापा पर एक अतिथि कलाकार भी रह चुके हैंबड़ी बात ये हैं कि अब तक  कोई भी डीजे कभी भी टेलीविजन पर इस संगीत कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहा है।

 उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में पहले भारतीय डीजे में से एक के रूप में पहचाना जाता है और इसके लिए उन्हें सैन फ्रांसिस्को के मेयर द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

 अपने गढ़े हुए लुक के साथ-साथ संगीत पर अपनी महारत के लिए जाने जाने वालेडीजे अकबर सामी ने फिल्म रिस्क एंड फास्ट फॉरवर्ड के लिए काम किया हैआन (मेन एट वर्कफ़िर हेरा फेरीआवारा पागल दीवाना के लिए एक साउंड डिज़ाइनर थे और उन्हें इसके लिए अच्छी सराहना भी मिली।  

इसके साथ-साथ रानू मंडल और हिमेश रेशमिया के साथ ऑफिसियल साउंड ट्रैक एर्टुगरुल - जहां तेरी ये नज़र है - तेरी मेरी कहानी में इनकी क्रिएशन धूम मचा रही है।

 'तू मेरी सेनोरिटाये  गीत पूरी तरह से अकबर सामी द्वारा रचित और गाया गया हैसाथ ही तन्वी शाह द्वारा अतिरिक्त स्वरहनी पाहवा द्वारा गीत और प्रीतम दत्ता द्वारा व्यवस्था / निर्माणभास्कर सैकिया के साथ आर एंड बी स्टूडियो में रिकॉर्डिंग और वीडियो निर्देशित किया जा रहा है।  अदनान अली द्वारा अभिनीतअकबर सामी और यूक्रेनी मॉडल नताली लाज़ुरेंको द्वारा अभिनीतचारिज़्मा एंटरटेनमेंट के सहयोग से रनिंग वॉटर फ़िल्म्स द्वारा निर्मित और गोवा में मंडेरेम बीचमोरजिम बीच और क्लब लास ओलस में बाघा बीच में शूट किया गया।

 डीजे अकबर सामी का बहुप्रतीक्षित सिंगल "तू मेरी सेनोरिटा" 12 फरवरी को टी-सीरीज पर रिलीज होगा।